Languages

  Download App

श्री साईबाबा संस्थान का आवाहन: साईलीला पत्रिका के लिए अनुवादक

श्री साईबाबा संस्थान का आवाहन: साईलीला पत्रिका के लिए अनुवादक

शिर्डी 
श्री साईबाबा संस्थान विश्वस्तव्यवस्था, शिर्डी द्वारा “श्री साईलीला” नामक दवैमासिक पत्रिका
वर्तमान में मराठी (स्वतंत्र) और अंग्रेजी-हिंदी (संयुक्त) में श्री साई बाबा का जीवन-कार्य, संस्थान की ओर
से भक्तो को दी जाने वाली सुविधाये व चलाई जा रही अन्य कई परियोजनाये आदि के प्रचार-प्रसार हेतु
प्रकाशित की जाती है.
१९२३ से प्रकाशित इस पत्रिका के उपलब्ध अंकों का आवश्यकता के अनुसार मराठी, हिंदी, अंग्रेजी
व तेलुगू भाषाओं में अनुवाद करने का संस्थान व्यवस्थापन का मानस है. इस हेतु इन भाषाओं के सुविज्ञों
से स्वेच्छा पत्र (Letter of interest) आमंत्रित किये जा रहे हैं.
इस कार्य हेतु इच्छुक सेवानिष्ठ साईभक्त अनुवादकों से निवेदन है कि वे अपना नाम, पता, संपर्क
ध्वनि, शिक्षा, किस भाषा में अनुवाद करने के लिये वे इच्छुक हैं, अनुवाद करने का अनुभव, यह कार्य साई
सेवा स्वरूप निःशुल्क देने के लिये वे तैयार हैं या नहीं आदि सविस्तर जानकारी के साथ इस तरह के
इच्छुक अनुवादक अपना स्वेच्छा पत्र संस्थान के मा. मुख्य कार्यकारी अधिकारी,श्री साईबाबा संस्थान विश्वस्तव्यवस्था, शिर्डी पो. - शिर्डी - ४२३ १०९, जि. - अहिल्या नगर (महाराष्ट्र) इस पते पर लिखित स्वरूप में या संस्थान
प्रकाशन विभाग के publication@sai.org.in इस ई पते पर भेजें. अधिक जानकारी के लिये
(०२४२३)२५८८००/२५८८०८ इन दूरभाषा क्रमांकों पर संपर्क करें यह आवाहन संस्‍थान की तरफ से किया गया है

Undefined
श्री साईबाबा संस्थान का आवाहन: साईलीला पत्रिका के लिए अनुवादक
Friday, December 27, 2024 - 15:15